• Fri. Nov 22nd, 2024

खनन से जुड़े व्यवसाइयों के लिए हुई नई गाइड लाइन जारी ,23 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य।।

Byrashmi kashyap

Oct 8, 2023
IMG 20231008 WA0008

प्रदेश में खनन की चोरी पर लगाम लगाने के लिए धामी सरकार ने कई कड़ी निर्देश जारी किए हैं। 23 अक्टूबर के बाद खनन से लदा कोई भी वाहन बिना ई- रवन्ना के सड़क पर नहीं दौड़ पाएगा । इसके लिए खनन व्यवसायियों को अपने वाहनों को ई -रवन्ना पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा । इस संबंध में निदेशक भू तत्व एवं खनिकर्म एसएल पैट्रिक की ओर से आदेश जारी किए गए हैं । प्रदेश में यह व्यवस्था सरकार पहली बार करने जा रही है प्रदेश में सरकार की तमाम पाबंदियों के बाद भी खनन के खेल से जुड़े लोग सरकार को राजस्व का चूना लगाने का रास्ता ढूंढ़ लेते हैं।
अवैध खनन का सबसे अधिक खेल रवन्नो में ही होता है। अब सरकार ने इस लूप को बंद करने के लिए नई व्यवस्था लागू की है ऐसा ई-रवन्ना पोर्टल से जारी किए गए किए जाने वाले ई-रवन्ना प्रपत्रों के दुरुपयोग और राज्य को हो रही राजस्व हानि को रोकने के उद्देश्य से किया गया है। निदेशक एसएल पैट्रिक ने बताया,ई-रवन्ना पोर्टल पर पहली बार खनन के काम में लगे वाहनों के पंजीकरण की व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। संबंधित खनन पट्टाधारको, खनन अनुज्ञधारको, रिटेल भंडारण और ट्रांसपोर्टर को 23 अक्टूबर तक वाहनों का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद पंजीकृत वाहनों को ही ई-रवन्ना जारी किया जाएगा। बिना ई-रवन्ना के यदि कोई भी वहां सड़क पर खनन सामग्री को ढोता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *