• Thu. Nov 21st, 2024

हरिद्वार:- आम के बाग के कटान के मामले में ,अब उद्यान विभाग वन माफिया को बचाने में लगा,,

BySANJAY PUNDIR

Jan 22, 2022
IMG 20220122 WA0084

आम के बाग के कटान के मामले में अब उद्यान विभाग वन माफिया को बचाने में लगा है। तभी तो कल 35 पेड़ों का कटान होने की बात कहने वाले उद्यान विभाग के अधिकारी अब 25 पेड़ों के कटान होने का दावा कर रहे है।

भगवानपुर में टोल प्लाजा के पीछे आम का बाग है। गुरुवार की रात को माफिया ने पूरे आम के बाग का कटान कर दिया। आम के बाग में करीब 35 पेड़ थे। सूचना पर उद्यान विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और मौके पर 35 पेड़ों के कटान होने की बात कही थी। साथ ही पेड़ों का कटान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दावा किया था। लेकिन, एक दिन बाद ही उद्यान विभाग के अधिकारी अपने ही दावे से पलट गए। उद्यान विभाग के अधिकारी ने शनिवार को दोबारा से कटे हुए पेड़ों की गिनती की और 25 पेडों का कटान होने की बात कही। दो दिन के अंदर अपनी बात से पलटने पर उद्यान विभाग ही शक के घेरे में आ गया है। कहीं रात के अंधेरे में 10 पेड़ गायब तो नहीं कर दिए। या फिर कम पेड़ के कटान होने की बात कहते हुए उद्यान विभाग माफिया को बचाने का प्रयास कर रहा है। इसे लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे है। वहीं ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक महिपाल सिंह का कहना है कि जिस जमीन से पेड़ों का कटान किया गया है। वह जमीन चार व्यक्तियों के नाम पर है। इस मामले की रिपोर्ट बनाकर वन विभाग को भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *