• Fri. Nov 22nd, 2024

शिव भक्तों के हरिद्वार आने पर व्यापारियों में खुशी की लहर।

ByPRAVESH RAI

Feb 23, 2022
Picsart 22 02 23 11 13 23 233

खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 23 फरवरी को शिव भक्तों के हरिद्वार में आने से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर नजर आ रही है आपको बताते चलें कि शिवरात्रि को लेकर हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर शिव भक्त अपने-अपने क्षेत्रों में बने शिवालयों पर कावड़ के माध्यम से जल अर्पित करते हैं। जिसके चलते हर वर्ष कावड़ का मेला आयोजित किया जाता है ।पिछले 2 साल से कोविड संक्रमण के कारण यह मेला स्थगित किया जाता आ रहा है। लेकिन इस बार कोविड संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से आई कमी के कारण इस बार कांवड़ मेले पर रोक नहीं लगाई गई है, जिसके चलते हरिद्वार में शिव भक्तों का आगमन तेजी से हो रहा है। जिसको देखते हुए हरिद्वार के व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं क्योंकि उन्हें एक लंबे अंतराल के बाद व्यापार में अपार संभावनाएं दिखाई दे रही है। देश भर से शिव भक्त हरिद्वार हर की पौड़ी पर कावड़ यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। यहां से यह शिव भक्त गंगाजल लेकर अपनी कावड़ के साथ अपने अपने क्षेत्रों में बने शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं हरिद्वार के बाजार में भगवा रंग में रंगे इन कावड़ यात्रियों से बाजार में रोनक बढ़ती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *