राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती ,डाटा जुटाना बेहद महत्वपूर्ण
राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती करने का कार्य चल रहा है। इसके बाद हरिद्वार वन प्रभाग में भी बाघों की गणना का कार्य शुरू किया जाना है। इसको लेकर वन प्रभाग क्षेत्र के रसियाबड़ यूनिट में वन क्षेत्राधिकारियों, वन दारोगाओं और अन्य वन कर्मचारियों को बाघ गणना के टिप्स दिए गए। वन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अमित ध्यानी ने कहा कि बाघों की गणना करने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही बाघों के पदचिह्नों से भी उनकी गिनती की जानी है। इसके लिए वन कर्मचारियों को विशेष सावधानी के साथ गिनती करनी है।
पशु चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार नौटियाल का कहना है कि बाघ गणना में लापरवाही न की जाए। क्योंकि बाघ गणना का डाटा जुटाना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। पशु चिकित्सक डॉ. प्रेमा ध्यानी ने कहा कि बाघों के सही आंकड़े जुटाने के लिए सही गिनती की जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाघों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर रसियाबड़ यूनिट प्रभारी कुलदीप पंवार, खानपुर रेंजर राम सिंह, लक्सर रेंजर गौरव अग्रवाल, चिड़ियापुर रेंजर मुकेेश आदि मौजूद रहे।