युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ता बीते कई महीनों से स्मैक नशे के विरुद्ध शहर में आंदोलन
दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सिंहद्वार पर युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने निराहार सत्याग्रह किया। स्मैक नशे के विरुद्ध शहर के हजारों लोगों हस्ताक्षर अभियान को समर्थन दिया।
युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ता बीते कई महीनों से स्मैक नशे के विरुद्ध शहर में आंदोलन चलाए हुए हैं।
अब तक करीब 40,000 हजार शहरवासी स्मैक नशे के विरुद्ध शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा ले चुके हैं। रविवार को युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने सिंहद्वार पर बैठकर स्मैक नशे के विरुद्ध निराहार सत्याग्रह किया। इससे पूर्व भी युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ता हर की पैड़ी, कनखल बाजार चौक, रानीपुर मोड़ आदि स्थानों पर बैठकर स्मैक नशे के विरुद्ध निराहार सत्याग्रह कर चुके हैं। युवा जागृति विचार मंच से जुड़े कार्यकर्ता मनीष चौहान ने बताया कि शहर में स्मैक नशे का प्रचलन युवाओं में लगातार बढ़ रहा है। नशा कईं परिवारों को बर्बाद कर चुका है। नशे पर काबू पाने के लिए जागरूकता अभियान के साथ पुलिस प्रशासन को भी बड़ी कार्यवाही करनी होगी। इस अवसर पर रविंद्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, राकेश भाटिया, संदीप शर्मा, तरुण जोशी, नितिन, विकास प्रधान, अधीर कोशिक, विवेक कौशिक, नवीन यादव, दीपक गौनियाल, हिमांशु राजपूत, आकाश शर्मा, जतिन हांडा, अंकित शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद थे।