• Thu. Sep 19th, 2024

तलाब की सरकारी भूमि पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने किया कब्जा मुक्त।

ByAfreen Bano

Apr 10, 2022
Screenshot 20220410 143706 WhatsApp

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बुलडोजर चर्चा का विषय बना हुआ है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी सरकार लगातार अतिक्रमण कार्यों एवं अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चला रही है। यूपी सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन पर प्रशासन सतर्क हो गया है।

Screenshot 20220410 143658 WhatsApp

उधम सिंह नगर के किच्छा में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर किए गए भवन निर्माण को ध्वस्त करते हुए प्रशासन ने लाखों रुपए कीमत की करीब 1 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया। तहसील प्रशासन के अनुसार किच्छा कोतवाली अंतर्गत दरऊ ग्राम में ग्रामीण जसप्रीत सिंह ने सरकारी दस्तावेजों में दर्ज तालाब की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी का भरान करते हुए खेती-बाड़ी शुरू कर दी । ग्रामीण ने सरकारी भूमि पर खेती बाड़ी करने के साथ ही अवैध रूप से कच्चा – पक्का निर्माण भी करा दिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के दिशा निर्देशन पर तहसील एवं राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना करते हुए दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी । जांच के दौरान सरकारी भूमि पर कब्जा करने तथा अवैध निर्माण का मामला सही पाया गया। जांच पूरी होने के बाद एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में तहसील प्रशासन व राजस्व विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के दिशा निर्देशन में बुलडोजर के माध्यम से सरकारी भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया और लाखों रुपए कीमत की करीब एक एकड़ भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कर अपने कब्जे में ले लिया। प्रशासन की कार्यवाही से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *