• Thu. Sep 19th, 2024

प्रोपर्टी डीलर पर गरीब महिला की संपत्ति पर अतिक्रमण कर उत्पीड़न करने का आरोप।

ByAfreen Bano

Apr 10, 2022
Screenshot 20220410 151001 WhatsApp

प्रोपर्टी डीलर पर गरीब महिला की संपत्ति पर अतिक्रमण कर उत्पीड़न करने का आरोप।

रजनी देवी ने क्षेत्र के प्रोपर्टी डीलर पर उनकी भूमि और घर के आस-पास मलबा डंप करने और हरे पेड़ों को काटने का आरोप लगाया है। यही नहीं उन्होंने प्रोपर्टी डीलर पर उनके साथ मारपीट करने तथा मनमाने ढंग से उनकी जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया है। पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के स्वीत गाँव का है ये पूरा मामला

Screenshot 20220410 151046 WhatsApp

पीड़िता ने परिवार के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी से मदद की गुहार भी लगाई है।गुरूवार को श्रीनगर के पट‌टी चलणस्यूं के स्वीत गाँव निवासी रजनी देवी ने बताया की क्षेत्र का एक रसूखदार प्रोपर्टी डीलर की ओर से उनके घर के ऊपर जेसीबी व ट्रकों के माध्यम से प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि इस कार्य से उनके घर में मिट‌टी व मलबे का अम्बार लग गया है,साथ ही खाने की वस्तुवें व पीने का पानी भी धूल-मिट‌टी से दूषित हो रहे हैं,जिससे उनके परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा रसूखदार प्रोपर्टी डीलर को ऐसा करने से मना करने पर वह उनके साथ मारपीट करने पर आमादा हो रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मार्च माह में भी एसडीएम श्रीनगर को उक्त मामले से अवगत कराया गया था, लेकिन इस मामले में उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो पाई,जिसके चलते उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। वहीं एडीएम ईला गिरी ने इस मामले की जाँच के आदेश जारी कर दिये हैं और एसडीएम श्रीनगर को मामले की जाँच की शीघ्र आख्या प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *