• Tue. Jan 27th, 2026

12 दिन बाद मिला जलाशय में डूबे बच्चे का शव, नहीं मिल पाया पिता का शव।

ByAfreen Bano

Apr 13, 2022

 

12 दिन के बाद बैराज जलाशय में लापता चल रहे बच्चे और पिता में से बच्चे के शव को SDRF ने कड़ी मेहनत से बरामद कर लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले 3 अप्रैल से SDRF की टीम इंचार्ज कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में सर्चिंग अभियान में जुटी हुई थी।

 

2 अप्रैल से अर्चित बंसल अपने 3 वर्षीय पुत्र के साथ लापता बताए जा रहे हैं। वहीं दोनो के चीला नहर में डूबने की भी आशंका जताई जा रही थी। SDRF की टीम भी लगातार कार सहित पिता पुत्र की तलाश कर रही हैं।SDRF प्रभारी कविंद्र सजवाण के द्वारा जानकारी मिली की चीला नहर से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। संभवतः यह वही बच्चा है। जो पिता के साथ लापता बताया जा रहा है। उन्होंने बताया की अभी भी अर्चित बंसल लापता का कुछ भी पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम लगातार सर्च अभियान चलाए हुए है।

Screenshot 20220413 151045 WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *