• Thu. Sep 19th, 2024

मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला_ मनडे यानि नो मीटिंग डे।

ByAfreen Bano

May 15, 2022
20220419 141241

जनता की समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब उत्तराखंड शासन के अधिकारी हर सोमवार को जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निस्तारण करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया है कि अब शासन में सोमवार को कोई मीटिंग नही होगी, बल्कि जनता दरबार लगाया जाएगा और जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आयेगा, उसका अधिकारी तय समय के भीतर निस्तारण करेंगे।

एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते कुछ दिन पहले शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। बैठक में अधिकारियों से चर्चा की गई थी कि अब सोमवार को शासन में कोई भी बैठक नहीं होगी, और हर सोमवार को अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनेंगे, साथ ही उसका मौके पर ही निस्तारण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता अपनी समस्याओं के लिए पत्र देती है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, ऐसे में यह निर्णय लिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *