मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तरकाशी के डामटा में हुई दुर्घटना के बाद एक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि संयुक्त कमेटी में पर्यटन, संस्कृति ,पुलिस, एसडीआरएफ, नागरिक उड़ियान और स्वास्थ्य विभाग को सामिल किया गया है ।
सीएम धामी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर एक श्रद्धालु की यात्रा सुरक्षित हो और वे सुरक्षित अपने घरों को जा सकें और डामटा जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं।