आरक्षण पर ग्रामीणों की निगाहों का इंतिजार हुआ खत्म पंचायत चुनाव की सूची हुई जारी
आरक्षण पर ग्रामीणों की निगाहों का इंतिजार हुआ खत्म पंचायत चुनाव की सूची हुई जारीl त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अनंतिम आरक्षण जारी कर दिया जाएगा। आरक्षण पर ग्रामीणों की निगाहें लगी हुई हैं क्योंकि आरक्षण के बाद ही दावेदारों के चुनाव लड़ने की स्थिति साफ हो सकेगी। 318 ग्राम पंचायतों के विभिन्न पदों पर आरक्षण जारी किया जाएगा। उधर, हाईकोर्ट के चुनाव कराने संबंधी आदेश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
इसमें 318 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद, 221 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 44 जिला पंचायत सदस्य और छह ब्लॉक प्रमुख पदों समेत आरक्षण जारी किया गया है।