• Thu. Sep 19th, 2024

यात्रा खोलने को लेकर बद्रीनाथ में आक्रोश “महा रैली” बद्रीनाथ मंदिर की तरफ जाने पर पुलिस से हुई नोक झोंक

ByADMIN

Aug 27, 2021
IMG 20210827 WA0001

ब्यूरो रिपोर्ट

यात्रा खोलने को लेकर बद्रीनाथ में आक्रोश “महा रैली” बद्रीनाथ मंदिर की तरफ जाने पर पुलिस से हुई नोक झोंकIMG 20210827 WA0002

चार धाम यात्रा को जल्द बहाल करने को लेकर बदरीश संघर्ष समिति के बैनर तले आज बदरीनाथ धाम में जन आक्रोश महा रैली में प्रदेश सरकार और देव स्थानम बोर्ड के खिलाप उमड़ा जन सैलाब सेकडों की तादाद में जन आक्रोश, बद्रीनाथ मंदिर की और बढ़ रही रैली को पुलिस नें साकेत तिराहे पर बैरिकेट लगा कर रोका,इस बीच कुछ देर तनाव बना रहा इस आक्रोश रैली में बामणी, माणा,पांडुकेश्वर, जोशीमठ आदि गांव के हकहकूकधारी धारी ,तीर्थ पुरोहित, पुजारी ,व्यापारी, होटल व्यवसायी
स्थानीय बामणी,माणा पांडुकेश्वर सहित अन्य गाँव के लोग मौजूद रहे,आयोजन का मुख्य उद्देश्य चार धाम यात्रा को खोलने तथा देवस्थानम बोर्ड को भंग करना है ।बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि चार धामों के कपाट खुलने के बाद से अब तक यात्रा प्रारंभ नहीं हो पाई है , जिससे स्थानीय कारोबारियों ,तीर्थ पुरोहितों ,पुजाराहों व हकहकूकधारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली के आयोजन का मुख्य देश माननीय न्यायालय तक जनता की भावना को पहुंचाना है,
जन आक्रोश रैली में ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित समिति, डिमरी केंद्रीय पंचायत, बद्रीश संघर्ष समिति, बदरीश पंडा समिति ,व्यापार संघ बदरीनाथ, आदि शामिल रहे।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *