• Wed. Sep 17th, 2025

यूपी सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी ने राजनीतिक दलों पर उत्तराखंड में सैनी समाज की उपेक्षा का लगाया आरोप।

ByAfreen Bano

Aug 18, 2022
Screenshot 20220818 151445 WhatsApp

 

साहब सिंह सैनी ने राजनीतिक दलों पर उत्तराखंड में सैनी समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है। साहब सिंह सैनी हरिद्वार के सिडकुल स्थित सामुदायिक केंद्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे।

Screenshot 20220818 151549 WhatsApp

इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने सैनी समाज की उपेक्षा की थी इसलिए विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले भाजपा को पांच सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। अब भाजपा सैनी समाज की महिला को राज्य सभा भेजकर सैनी समाज को लुभाना चाहती है तो ये उसकी गलतफहमी है। सैनी समाज अब जागरूक हो चुका है।

Screenshot 20220818 151559 WhatsApp

उन्होंने साफ तौर से ये मांग की है कि जो भी राजनीतिक दल आने वाले पंचायत और लोकसभा चुनाव में सैनी समाज को प्रतिनिधित्व देने का काम करेगा सैनी समाज उसी दल को वोट देगा। साहब सिंह सैनी साफ तौर से कहा कि इसलिए उन्होंने सैनी समाज को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। जो भी राजनीतिक दल सैनी समाज की उपेक्षा करेगा उसे चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *