साहब सिंह सैनी ने राजनीतिक दलों पर उत्तराखंड में सैनी समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है। साहब सिंह सैनी हरिद्वार के सिडकुल स्थित सामुदायिक केंद्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने सैनी समाज की उपेक्षा की थी इसलिए विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले भाजपा को पांच सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। अब भाजपा सैनी समाज की महिला को राज्य सभा भेजकर सैनी समाज को लुभाना चाहती है तो ये उसकी गलतफहमी है। सैनी समाज अब जागरूक हो चुका है।
उन्होंने साफ तौर से ये मांग की है कि जो भी राजनीतिक दल आने वाले पंचायत और लोकसभा चुनाव में सैनी समाज को प्रतिनिधित्व देने का काम करेगा सैनी समाज उसी दल को वोट देगा। साहब सिंह सैनी साफ तौर से कहा कि इसलिए उन्होंने सैनी समाज को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। जो भी राजनीतिक दल सैनी समाज की उपेक्षा करेगा उसे चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।