• Thu. Sep 19th, 2024

राजस्थान में हुई घटना के बाद हरिद्वार के ग्राम रावली महदूद में निकाला कैंडल मार्च।

ByAfreen Bano

Aug 22, 2022
Screenshot 20220822 180655 WhatsApp

राजस्थान में शिक्षक द्वारा एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने के विरोध में हरिद्वार के ग्राम ब्रह्मपुरी रावली महदूद में दलित समाज के लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया ओर हत्यारे शिक्षक को फांसी की सजा की मांग की गई।इस दौरान कैंडल मार्च शामिल हुए लोगों ने मृतक छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Screenshot 20220822 180708 WhatsApp

दलित समाज के लोगों ने हत्यारोपी शिक्षक को फांसी की सजा की मांग की। समाजसेवी सोनू नौटियाल ने कहा कि दलित समाज के ऊपर इस तरह के अत्याचार पहले भी होते रहे हैं लेकिन कभी कोई हिंदू संगठन आवाज उठाने के लिए आगे नहीं बढ़ा है उन्होंने कहा कि आज पूरा दलित समाज उन संगठनों से पूछता है कि आखिरकार राजस्थान में इतनी बड़ी घटना के बाद भी वह निकल कर आगे क्यों नहीं आ रहे हैं। दरअसल, यह मामला राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा गांव के सरस्वती विद्यालय का है, जहां स्कूल के शिक्षक छैल सिंह पर मटके में रखे हुए पानी को दलित बच्चे के द्वारा छू देने के बाद उसे जान से मार देने का आरोप है। बताया जाता है कि शिक्षक ने तीसरी कक्षा के दलित छात्र इंद्र मेघवाल को सिर्फ मटकी छू देने की वजह से मार डाला। गंभीर रुप से घायल होने के बाद 13 अगस्त को इंद्र मेघवाल की मौत हो गई। नाबालिग के साथ मारपीट की घटना बीते 20 जुलाई की बताई जा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *