• Thu. Sep 19th, 2024

युवा जागृति विचार मंच का नशे के विरुद्ध किया जा रहा आमरण अनशन सिंह द्वार पर पांचवे दिन भी जारी।

ByAfreen Bano

Aug 29, 2022
Screenshot 20220829 173931 WhatsApp

कनखल क्षेत्र स्थित सिंह द्वार पर युवा जागृति विचार मंच द्वारा नशे के विरुद्ध किए जा रहे आमरण अनशन को आज लगातार पांचवा दिन हो चला है पांचवे दिन भी आमरण अनशन बदस्तूर जारी है।

Screenshot 20220829 173901 WhatsApp

सिंहद्वार पर आयोजित युवा जागृति विचार मंच के आमरण अनशन को रवि बाबू शर्मा पूर्व अध्यक्ष शहर युवा कांग्रेस, ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में ऑपरेशन मर्यादा चलाया गया जिसके चलते गंगा घाटों पर नशा भर्ती की रोकथाम को लेकर कई कदम उठाए गए,

Screenshot 20220829 173905 WhatsApp

लेकिन नशा प्रवर्ति जिस तेजी के साथ अपने पांव पसार रही है और युवा पीढ़ी नशे की लत में पडकर अपने भविष्य को खराब कर रहे हैं उसे सही करने के लिए बड़ी पहल की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्त देवभूमि को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक का आयोजन किया गया लेकिन यह कहां तक कारगर साबित होगा यह आने वाला वक्त बताएगा उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की लत में पडकर अपने भविष्य को खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज आमरण अनशन पर बैठे युवा जागृति विचार मंच द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन से भी अगर प्रशासन नहीं चेताया तो यह आंदोलन बड़ा रूप लेगा और धर्म नगरी हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए हमारा पूरा समर्थन इनके साथ है उन्होंने कहा कि नशा मुक्त धर्मनगरी अभियान को लेकर क्षेत्र की जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा और क्षेत्र में नशा भर्ती कब कारोबार फैलाने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए हमें खुद आगे बढ़कर तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए नशे के कारोबार को बंद कर आना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *