भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी विमलेश देवी ने अपनी जीत की सुनिश्चित
– पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार पदाधिकारियों व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के साथ बैठक कर जीत का मूल मंत्र दे रही है। भारतीय जनता पार्टी की बैठक सभी प्रत्याशियों के अंदर एक नया जोश भर रही है लगातार प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क अभियान चल रहे है।
वहीं औरंगाबाद के वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विमलेश देवी भी जनसंपर्क अभियान में जुटीं हैं विमलेश देवी का कहना है कि वो क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम करेंगी और जनता की तमाम समस्याओं का निस्तारण भी करेंगी । उन्होंने बताया कि शिक्षा – चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य किए जाएंगे।इस दौरान विमलेश देवी के साथ उनके तमाम समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने विमलेश देवी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए जी जान लगा दी है।