• Sat. Nov 23rd, 2024

बुजुर्ग के साथ हुई धोका धडी का हुआ खुलासा।

ByAfreen Bano

Oct 14, 2022
Screenshot 20221014 121712 WhatsApp

हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग से जमीन में गड़ा हुआ धन निकालने का झांसा देकर की गई साढ़े बारह लाख रुपए की ठगी का खुलासा किया गया है। सजनपुर पीली गांव निवासी भगवत सिंह नाम के बुजुर्ग से छह तांत्रिको ने ये ठगी है। इस मामले में श्यामपुर थाना पुलिस ने तीन तांत्रिको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी किए गए एक लाख रुपए और फर्जी अशर्फियां भी बरामद की है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार चल रहे तीन तांत्रिको की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

Screenshot 20221014 121732 WhatsApp

दरअसल बड़े बेटे की मौत हो जाने के बाद बुजुर्ग भगवत सिंह परेशान चल रहा था। करीब पांच महीने पहले उसे यूपी के बिजनौर निवासी छह तांत्रिक मिले और उनके घर में सोने की अशर्फियां दबी होने की कहानी गढ़ी। आरोपियों ने बुजुर्ग को बताया कि उनके बेटे की मृत्यु भी इसी माया की वजह से हुई थी और अगर ये माया नही निकलेगी तो उनके अन्य दो बेटों की मौत भी हो जाएगी। तांत्रिको के मायाजाल में फंसकर बुजुर्ग ने गड़ी हुई माया निकलवाने के चक्कर में अपनी जमीन बेच दी और कई किश्तों में आरोपियों को आधे बारह लाख रुपए दे दिए। इतना ही नहीं आरोपी तांत्रिको ने बुजुर्ग से और रुपय ऐंठने के चक्कर में उसे नकली अशर्फियां दिखाई। शक होने पर बुजुर्ग के परिजनों ने अशर्फियां दिखाने वाले तांत्रिक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी की निशानदेही पर श्यामपुर थाना पुलिस ने उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *