भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा कि राहुल गाँधी के दिमाग़ के इलाज का सारा खर्च मै उठूँगा उन्होंने कहा की वीर सावरकर पर दिए उनके बयान से एक बार फिर से साबित हो गया है की राहुल गाँधी की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं है चौधरी ने कहा की कई मोको पर राहुल के बयान से ये दिखा है की उनकी दिमाग़ी हालत ख़राब है पर वीर शाहिद और देश के लिए अपने जीवन को खपाने वाले वीर सावरकर पर दिए बयान से तो ये साबित हो गया है की राहुल गाँधी की अब अपना दिमाग़ का इलाज कराना ही चाहिए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो आज पार्टी छोड़ छोड़ कर जा रहे है और वो राहुल पर आरोप लगा रहे है वो ग़लत नहीं है जहां कांग्रेस का आतंकवादियो के प्रति प्रेम और हिन्दू मानसिकता ने कांग्रेस को धरातल पर लाने का काम किया वही जो बचा था उसको राहुल गाँधी के ख़राब मानसिक संतुलन ने निपटा दिया है आज कांग्रेस अपनी देश और धर्म विरोधी नीतियो के कारण धरातल पर आइ है वही राहुल भी बराबर का ज़िम्मेदार है चौधरी ने कहा दिवालिया हुई कांग्रेस पर यदि राहुल गांधी के दिमाग़ के इलाज के पैसे नहीं है तो मै खुद उनके इलाज का खर्च उठाऊँगा क्योंकि भाजपा बदले की नहीं बल्कि बदलाव की सोच के साथ चलती है और यदि विरोधी भी परेशान या दुखी है या उसको इलाज की ज़रूरत है तो हम उसके लिए आगे आएँगे और उनकी ठीक करने का प्रयास करेंगे चौधरी ने कहा की वीर सावरकर एक महान व्यक्तित्व के धनि थे आज हम सब के लिए उनका जीवन प्रेरणा है और देश की आज़ादी मे उनका एक बड़ा योगदान है जिसको ये देश कभी भुला नहीं पाएगापैसे नहीं है तो मै खुद उनके इलाज का खर्च उठाऊँगा क्योंकि भाजपा बदले की नहीं बल्कि बदलाव की सोच के साथ चलती है और यदि विरोधी भी परेशान या दुखी है या उसको इलाज की ज़रूरत है तो हम उसके लिए आगे आएँगे और उनकी ठीक करने का प्रयास करेंगे चौधरी ने कहा की वीर सावरकर एक महान व्यक्तित्व के धनि थे आज हम सब के लिए उनका जीवन प्रेरणा है और देश की आज़ादी मे उनका एक बड़ा योगदान है जिसको ये देश कभी भुला नहीं पाएगा।