• Thu. Nov 21st, 2024

राहुल गांधी के दिमागी इलाज का पूरा खर्च उठाने को तैयार हूँ…संजीव चौधरी

ByAfreen Bano

Nov 19, 2022
IMG 20221119 WA0066

भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा कि राहुल गाँधी के दिमाग़ के इलाज का सारा खर्च मै उठूँगा उन्होंने कहा की वीर सावरकर पर दिए उनके बयान से एक बार फिर से साबित हो गया है की राहुल गाँधी की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं है चौधरी ने कहा की कई मोको पर राहुल के बयान से ये दिखा है की उनकी दिमाग़ी हालत ख़राब है पर वीर शाहिद और देश के लिए अपने जीवन को खपाने वाले वीर सावरकर पर दिए बयान से तो ये साबित हो गया है की राहुल गाँधी की अब अपना दिमाग़ का इलाज कराना ही चाहिए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो आज पार्टी छोड़ छोड़ कर जा रहे है और वो राहुल पर आरोप लगा रहे है वो ग़लत नहीं है जहां कांग्रेस का आतंकवादियो के प्रति प्रेम और हिन्दू मानसिकता ने कांग्रेस को धरातल पर लाने का काम किया वही जो बचा था उसको राहुल गाँधी के ख़राब मानसिक संतुलन ने निपटा दिया है आज कांग्रेस अपनी देश और धर्म विरोधी नीतियो के कारण धरातल पर आइ है वही राहुल भी बराबर का ज़िम्मेदार है चौधरी ने कहा दिवालिया हुई कांग्रेस पर यदि राहुल गांधी के दिमाग़ के इलाज के पैसे नहीं है तो मै खुद उनके इलाज का खर्च उठाऊँगा क्योंकि भाजपा बदले की नहीं बल्कि बदलाव की सोच के साथ चलती है और यदि विरोधी भी परेशान या दुखी है या उसको इलाज की ज़रूरत है तो हम उसके लिए आगे आएँगे और उनकी ठीक करने का प्रयास करेंगे चौधरी ने कहा की वीर सावरकर एक महान व्यक्तित्व के धनि थे आज हम सब के लिए उनका जीवन प्रेरणा है और देश की आज़ादी मे उनका एक बड़ा योगदान है जिसको ये देश कभी भुला नहीं पाएगापैसे नहीं है तो मै खुद उनके इलाज का खर्च उठाऊँगा क्योंकि भाजपा बदले की नहीं बल्कि बदलाव की सोच के साथ चलती है और यदि विरोधी भी परेशान या दुखी है या उसको इलाज की ज़रूरत है तो हम उसके लिए आगे आएँगे और उनकी ठीक करने का प्रयास करेंगे चौधरी ने कहा की वीर सावरकर एक महान व्यक्तित्व के धनि थे आज हम सब के लिए उनका जीवन प्रेरणा है और देश की आज़ादी मे उनका एक बड़ा योगदान है जिसको ये देश कभी भुला नहीं पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *