• Thu. Nov 21st, 2024

– 64 करोड़ 85 लाख का राजस्व को लेकर रोशनाबाद में जिला आबकारी अधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी

ByAmit Agarwal

Nov 25, 2022
Annotation 2022 11 25 105947

– 64 करोड़ 85 लाख का राजस्व को लेकर रोशनाबाद में जिला आबकारी अधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी

एंकर – हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने रोशनाबाद स्थित कार्यालय में आबकारी विभाग द्वारा वसूले गए राजस्व तथा की गई कार्यवाही को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग के द्वारा पिछले 2 माह में 64 करोड़ 85 लाख रुपए का राजस्व जमा कराया जा चुका है सिर्फ यही नहीं अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी तक 1236 जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है

Annotation 2022 11 25 110028

जिसमें 10000 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तो वही 70000 लीटर लहन नष्ट कर दिया गया जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि अभी लगातार जारी रहने वाला है उन्होंने बताया कि 2 माह में 486 मुकदमे अवैध शराब के कार्यों में लिप्त पाए गए लोगों पर अभी तक किए जा चुके हैं.। इसके अलावा सरकारी शराब की दुकानों पर समय से पहले वह समय के बाद अवैध रूप से बेची जा रही शराब कि अगर कहीं से कोई सूचना मिलती है तो उस पर भी तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *