चक्का जाम का असर यात्री हुए परेशान
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आवाह्न पर हरिद्वार जिले की करीब 45 विभिन्न कमर्शियल वाहनों की यूनियन और इनसे जुड़े करीब 20 हजार कमर्शियल वाहन महासंघ के नेतृत्व में विधानसभा घेराव और चक्का जाम करने का निर्णय लिया था जिस कारण आज तमाम ई रिक्शा ऑटो टैक्सी गाड़ियां ना मिलने के कारण हरिद्वार आने वाले यात्रियों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
गाड़ियों की फिटनेस सेंटर और 10 साल पुराने वाहनों को सड़क से बाहर करने के सरकार के निर्णय के बाद आज पूरे उत्तराखंड सहित पूरे उत्तराखंड सहित हरिद्वार में चक्का जाम का असर देखने को मिला हरिद्वार पहुंचे यात्रियों का कहना है कि हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ना ही सड़कों पर कोई वाहन घूम रहे हैं हमें आवागमन के लिए काफी परेशानी हो रही है