: चंपावत में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर मे गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से किया घायल ग्रामीण दहशत में
– चंपावत जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सिप्टी सेंधरक क्षेत्र में रविवार तड़के सुबह 7:30 बजे के लगभग गुलदार ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक नेपाली मजदूर पर घात लगाकर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है
मजदूर के साथी मजदूरो ने गुलदार पर बेलचे से हमला कर बड़ी मुश्किल से मजदूर की जान बचाई पीएलबी गोविंद सिंह की सूचना पर क्षेत्र में गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूर को तत्काल जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचाया जहां मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है
गुलदार के हमले से मजदूर के सर पर गंभीर चोटें आई हैं उपचार जारी है वहीं क्षेत्र के पीएलबी गोविंद सिंह ने बताया गुलदार बीते 1 सप्ताह से गांव के आसपास ही मडरा रहा है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी दहशत बनी हुई है गुलदार के द्वारा कई पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाया जा चुका है ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में पिजड़ा व कैमरे भी लगाए हैं लेकिन गुलदार पिंजरे में नहीं फस पाया जिसके फल स्वरुप रविवार सवेरे तड़के गुलदार ने मजदूर पर घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया अगर मजदूर के साथी साथ में नहीं होते तो गुलदार मजदूर की जान ले लेता वहीं गुलदार अभी भी घटनास्थल के आसपास मंडरा रहा है क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग करी है इस घटना से क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है महिलाओं ने घास काटने के लिए जंगल जाना छोड़ दिया है ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं
यह भी देखें:–https://newsindiatime.in