• Fri. Aug 15th, 2025

अलग- अलग स्कूलों में ऑपरेशन मुक्ति के तहत,,तीन सगी बहनों का कक्षा 06 में दाखिला कराया गया

ByADMIN

Dec 15, 2022
IMG 20221215 WA0027

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्वेता चोबे जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शेखर सुयाल महोदय के निर्देशन में पूर्व में जनपद के अलग- अलग स्कूलों में ऑपरेशन मुक्ति के तहत ऐसे बालक जिनका स्कूल किसी कारण छूट गया था या भिक्षावृति में लिप्त थे या बाल मजदूरी करते थे या उनके परिजन उनको पढ़ाना नहीं चाहते थे का दाखिला कराया गया था।

IMG 20221215 WA0026

स्कूल में दाखिला कराए गए बालक स्कूल जा रहे है या नहीं और उनको पढ़ाई संबंधित किसी सामग्री की आवश्यकता तो नहीं है। इन्हीं बातों तो ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 14-12-22 को क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी के द्वारा तथा अधीनस्थ कर्मचारी उप निरीक्षक विo कृपाल सिंह,हैड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार को साथ लेकर राजकीय इंटर कॉलेज, लालबत्ती कोटद्वार, पौड़ी में जाकर देखा जो तीन सगी बहनों का कक्षा 06 में दाखिला कराया गया था। निरंतर स्कूल आ रही है। काजल और प्रिया दो बहनों की कुछ थोड़ी तबियत खराब हो गई थी इसलिए दो बहनें आज स्कूल नहीं आई। क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन महोदय द्वारा बालिका रश्मि से उसकी कुशलता मालूम कर काफी देर तक शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए संवाद किया गया। तीनों बहनों को गर्म स्वेटर, स्कार्प, जुर्राब,जूते आदि सामग्री प्रदान की गई। बालिका के घर प्रिंसिपल श्री जगमोहन जी ने अन्य दो लड़कियों के स्कूल ना आने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और बालिकाओं को दवा दिलवाने के लिए अस्पताल भेजा गया। बालिका ने खुश होकर क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विभव सैनी को बताया कि में पढ लिखकर पुलिस में भर्ती होना चाहती हुं। क्षेत्राधिकारी महोदय के द्वारा बालिकाओं की मदद करने पर स्कूल स्टाफ ने श्रीमान एसएसपी पौड़ी श्रीमती स्वेता चोबे तथा क्षेत्राधिकारी की काफी सरहना की। बालिका भी काफी खुश नजर आई।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *