• Thu. Nov 21st, 2024

हस्तशिल्पकारो के उत्पादनो को ज्यादा से ज्यादा खरीदकर बढ़ाए स्वरोजगार के अवसर : स्वामी यतीश्वरानंद 

ByAfreen Bano

Dec 25, 2022
IMG 20221224 WA0130

 ऋषिकुल मैदान में आयोजित भारतीय हस्तशिल्प की झलक दिखाता क्राफ्ट बाजार

कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार के सहयोग से रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, हरिद्वार के माध्यम से ऋषिकुल मैदान में आयोजित भव्य क्राफ्ट बाजार का विधिवत उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार स्वामी यतीश्वरानन्द द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मेले से हस्तकला के उत्पादों को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इनके सामानों को ज्यादा से ज्यादा खरीद कर इनका मनोबल बढ़ाएं।

उद्घाटन सत्र में संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने बताया कि वर्ष 1994 से ही संस्थान विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यों को कर रहा है। स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा गया कि

IMG 20221224 WA0129

भारत सरकार के सहयोग से संस्था द्वारा बहुत ही उत्तम क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया गया है उन्होने ने कहा कि क्राफ्ट बाजार के आयोजन से लोगों को भारतीय हस्तशिल्प के कई सारे उम्दा उत्पादों को एक ही स्थान पर जानने के साथ ही खरीदने का सुअवसर मिलता है। संस्थान की सचिव संजू ने कहा कि संस्थान द्वारा हस्तशिल्प विकास के विभिन्न कार्यों को करने के साथ वरिष्ठ नागरिक गृह एवं खुला आश्रय गृह का संचालन भी किया जा रहा है। संस्थान की ओर से क्राफ्ट बाजार की व्यवस्था सीपी शर्मा प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर द्वारा देखी जा रही हैं साथ ही शिवानी गोयल, राजेन्द्र शर्मा एवं मोनिका का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

ऋषिकुल मैदान में चल रहे हस्तशिल्प मेेले में सामान की खरीदारी एवं मनोरंजन करने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। ऊंट की सवारी, झूलों पर झूलने के साथ वाटर वोट पर बच्चे मजा ले रहे हैं। प्रतिभाओं को निखारने के लिए डांस के साथ विभिन्न इवेंट हो रहे हैं। जिनमें शामिल होने के लिए परिवार के साथ लोग भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं।

ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के सहयोग से हस्तशिल्प मेले में आकर्षक लुक में घरेलू सामान एवं खाद्य व्यंजनों के साथ मनोरंजन के साधनों का उपयोग शहरवासी खूब कर रहे हैं। बच्चों के लिए मिक्की माउस, वाटर बोट, जम्पिंग, ऊंट की सवारी, रिंग ओपला, शूटिंग, ट्रेन डैगन, नैनो, धूम, आदि की सुविधा उपलब्ध है। बच्चों के लिए प्रतिदिन डांस और फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित हो रही हैं, जिसमें भारी संख्या में बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।

मेले में ऊंट की सवारी हो या अमेरिकन भुट्टा, स्वीट कॉर्न, भेल पूरी, आपनो राजस्थान की कई तरह की कचौरी, छोले भटूरे, डोसा, चाऊमीन आदि व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। रंगीला पान तो पूरा मशहूर हो गया है। मेले में विभिन्न तरह के आचारों की महक तो दूर से खींच लाती है।

लकड़ी का सामान हो या कालीन की खूब खरीदारी हो रही है। महिलाएं फैंसी एवं लाख की चूड़ियां खूब पसंद कर रही है। इसी के साथ माला, जरी का सामान, एंब्रॉयडरी का सामान, क्रोकरी आइटम, टेराकोटा, जूट बैग, पेंटिंग, राजस्थानी जूतियां, पीतल का सामान, वुडन गिफ्ट आइटम, वूलन आइटम को खूब पसंद किया जा रहा है।

रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान हरिद्वार के अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने बताया कि मेले में सभी पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेला कोर्डिनेटर अर्चना ने बताया कि मेले में डांस, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता प्रतिदिन हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *