• Thu. Nov 21st, 2024

कैलाशानंद गिरी महाराज की हत्या की साजिश का होगा जल्द ही पर्दाफाश आरोपी को हरिद्वार लाएगी प्रयागराज पुलिस।।

Byrashmi kashyap

Dec 27, 2022
20221227 093003 scaled

निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर एवं दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को जहर देने की साजिश रचने वाले आरोपी विक्रम को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी दी है। प्रयागराज पुलिस उसे हरिद्वार लाकर छानबीन करेगी और कैलाशआनंद गिरि की हत्या के राज से पर्दा उठाने का प्रयास किया जाएगा। सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में आरोपी की कस्टडी के लिए आवेदन किया था जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए आरोपी की 7 दिन की पुलिस कस्टडी दी गई है। बता दें कि साध्वी त्रिकाल भगवंता के आश्रम में आरोपी विक्रम ने पहुंचकर साध्वी त्रिकाल भगवंता को बताया था कि 1 जनवरी को हरिद्वार में कैलाश आनंद गिरी के जन्मोत्सव के दौरान वह खीर में जहर मिलाकर कैलाशानंद गिरी सहित कई संतों को जान से मारने की प्लानिंग कर चुका है। आरोपी इससे पहले काली मंदिर में एक रात नाम बदलकर रुक कर भी गया था । जिसके बाद त्रिकाल भवंता ने प्रयागराज में मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी को गिरफ्तार करवा दिया था, उसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर हैं । हरिद्वार में कैलाशानंद गिरी महाराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । मंदिर परिसर में पुलिस को तैनात कर दिया गया है एसएसपी हरिद्वार पूरे मामले की अपने स्तर पर भी जांच करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *