• Wed. Oct 8th, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि माँ हीराबेन का हुआ निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर दी जानकारी।

ByAfreen Bano

Dec 30, 2022
Screenshot 20221230 084243 Chrome

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की मां हीराबेन का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। पीएम मोदी की मां का निधन 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हुआ। मां के निधन की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्विटर के जरिए दी नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है। मां के निधन के बद प्रधानमंत्री मोदी भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे, जहां उनकी मां हीराबेन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के जारी किये गए बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी ने आज सुबह 30 दिसंबर 3:30 बजे आखिरी सांस ली।

 

दर-असल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है। लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *