• Thu. Nov 21st, 2024

कड़कड़ाती ठंड में यात्री और गरीब लोगों के लिए जिला प्रशासन बना सहारा जगह जगह हो रही अलाव की व्यवस्था।

ByAfreen Bano

Dec 30, 2022
Screenshot 20221230 110744 WhatsApp

उत्तर भारत के साथ ही उत्तराखंड में भी कड़कड़ाती ठंड पढ़ रही है जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के सभी जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की गरीब लोगों और प्रदेश में आने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने की व्यवस्था की जाए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था और गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरण किए जा रहे हैं जिससे ठंड से गरीब लोगों को बचाया जा सके।

Screenshot 20221230 110757 WhatsApp

धर्मनगरी हरिद्वार में देश के कोने कोने से श्रद्धालु गंगा स्नान करने आ रहे हैं मगर कड़कड़ाती ठंड के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गर्म कंबल वितरण किए जा रहे हैं हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि मुख्यमंत्री और हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कड़कड़ाती ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो हमारे द्वारा लगातार क्षेत्र में निरीक्षण किया जा रहा है और जगह-जगह अलाव की व्यवस्था के साथ ही गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरण किए जा रहा है इसके साथ ही सड़कों पर रहने वाले लोगों की रैन बसेरे में रहने की व्यवस्था की जा रही है जिससे ठंड के कारण लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इस कार्य में कई संस्थाएं भी जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *