• Thu. Nov 21st, 2024

मेट्रो उपलब्धि, अब दूरबीन के जरिए पिट्यूटरी ग्रंथि के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया जा सकेगा।

ByAfreen Bano

Jan 20, 2023
Screenshot 20230120 110410 WhatsApp

हरिद्वार स्थित मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा पहली बार दूरबीन के जरिए पिट्यूटरी ग्रंथि के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है। मेट्रो हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ सलिल महाजन ने ये ऑपरेशन किया है। मेट्रो अस्पताल में प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास एक महिला सरदर्द और आंखों की रोशनी कम होने की शिकायत लेकर उनके पास पहुंची। महिला की जांच की गई तो पता चला उसके दिमाग की पिट्यूटरी ग्रंथि में एक ट्यूमर है जो उसकी आंखो की रोशनी कम करता जा रहा था। आगे चलकर महिला के सामने कोई बड़ी समस्या न पैदा हो इसके लिए उन्होंने महिला का ऑपरेशन करने का फैसला लिया। उन्होंने अपने साथी डॉक्टरों के साथ दूरबीन द्वारा ऑपरेशन कर उसके ट्यूमर को बाहर निकाल दिया। इस ऑपरेशन में उन्हें करीब चार घंटे का समय लगा और अब वो महिला पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ समीर ने ये भी बताया कि एक लाख लोगो में से करीब एक से छह लोगो को पिट्यूटरी ग्रंथि में ट्यूमर होने की बीमारी होती है लेकिन अब हरिद्वार में लोगो को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान कार्ड धारक या फिर बहुत ही कम खर्च पर वो इसका सफल इलाज कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *