चमोली जिले के जोशीमठ में भू धँसावँ के चलते इस समय लोगों में डर का माहौल दिखाई दे रहा है, वहीं लगातार खराब मौसम के चलते जोशीमठ के ऊपरी इलाके में जबरदस्त बर्फ बारी हो रही है, और पर्यटकों भी जोशीमठ पहुच रहे हैं,, बता दे कि उत्तराखंड के औली में जमकर बर्फबारी हो चुकी है और पर्यटक देश के कोने कोने से औली पहुंचने शुरू भी हो गए, लेकिन और दिनों के मुकाबले इस बार औली में ज्यादा सैलानी तो नही है लेकिन इस बार बर्फबारी होने से लोगों का रुझान फिर से औली को आकर्षित कर रहा है।
साथ ही स्थानीय कारोबारियों में ही एक आश बंधने लगी है।। जबकि बर्फबारी का लोगों को नवंबर से इंतजार था लेकिन इस बार बर्फबारी तो नहीं हुई लेकिन जोशीमठ में आपदा जैसा संकट आ गया जिसके बाद से पर्यटकों का रुख औली की तरफ कम हो गया है वही एक बार फिर से बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसाई फिर से पटरी पर लौटने की दिशा में दिखाई दे रहे हैं।