• Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड के औली में जमकर हो रहीं है बर्फबारी, जिसे देखने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक पहुच रहें हैं औली।

ByAfreen Bano

Jan 21, 2023
Screenshot 20230121 105450 WhatsApp

चमोली जिले के जोशीमठ में भू धँसावँ के चलते इस समय लोगों में डर का माहौल दिखाई दे रहा है, वहीं लगातार खराब मौसम के चलते जोशीमठ के ऊपरी इलाके में जबरदस्त बर्फ बारी हो रही है, और पर्यटकों भी जोशीमठ पहुच रहे हैं,, बता दे कि उत्तराखंड के औली में जमकर बर्फबारी हो चुकी है और पर्यटक देश के कोने कोने से औली पहुंचने शुरू भी हो गए, लेकिन और दिनों के मुकाबले इस बार औली में ज्यादा सैलानी तो नही है लेकिन इस बार बर्फबारी होने से लोगों का रुझान फिर से औली को आकर्षित कर रहा है।Screenshot 20230121 105526 WhatsApp

साथ ही स्थानीय कारोबारियों में ही एक आश बंधने लगी है।। जबकि बर्फबारी का लोगों को नवंबर से इंतजार था लेकिन इस बार बर्फबारी तो नहीं हुई लेकिन जोशीमठ में आपदा जैसा संकट आ गया जिसके बाद से पर्यटकों का रुख औली की तरफ कम हो गया है वही एक बार फिर से बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसाई फिर से पटरी पर लौटने की दिशा में दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *