पेपर लीक प्रकरण में सत्याग्रह पर बैठे छात्रों ने राजधानी में जमकर बवाल मचाया।देर रात पुलिस के साथ हुई नोकझोक के बाद प्रदर्शनकारी छात्र देहरादून के गांधी पार्क पहुँचे।भारी संख्या में छात्रों का हुजूम उमडा और नारेबाजी करने लगा।
बीती रात गांधी पार्क में उत्तराखंड में पेपर लीक होने से नाराज छात्रों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ।छात्रों के पुलिस के साथ हुई नोकझोक में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और छात्रों को गांधी पार्क से खदेड़ना पड़ा।वही पुलिस और छात्रों की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाईरल हुआ।
गुस्साए छात्रों ने उत्तराखंड में जमकर बवाल किया राजधानी के देहरादून में गांधी पार्क के पास छात्र भारी संख्या में इकट्ठे हो गए और प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का हुजूम इतना बड़ा था कि पुलिस के भी पसीने छूट पड़े और भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती मौके पर करनी पड़ी वही गुस्साए छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की छात्रों का कहना है कि बीती रात उनको जबरन गांधी पार्क से हटाया गया।आनन फानन में डीएम देहरादून एसएसपी सहित तमाम पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी रहा।असमाजिक तत्वों ने राजधानी की सड़कों पर कही जगह बवाल किया जहाँ से पुलिस की उनको खदेड़ना पड़ा। छात्रों के प्रदर्शन के कई जगह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए वही देहरादून में छात्रों के प्रदर्शन के बाद लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके बाद जगह-जगह पर जाम लग गया।