आगामी कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है 18 तारीख को महाशिवरात्रि है उससे पहले कावड़िए गंगा जल भरने हरिद्वार पहुंचे आज ललताराह पुल के पास नगर निगम द्वारा बनाए गए पिंक वेल्डिंग जोन के बाहर किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया और सख्त हिदायत दी गई कि अगर अवैध अतिक्रमण किया तो कार्रवाई की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश है 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पूर्व बड़ी संख्या में कांवड़िए आते हैं इसी को देखते हुए सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है सिंचाई विभाग द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित किया गया उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा पिंक वेल्डिंग जोन बनाया गया है उसके काफी आगे तक इनके द्वारा अतिक्रमण किया गया हमारे द्वारा आज कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।