विकास खण्ड बहादराबाद में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित एवं चिन्हित कार्यक्रम “सरकार जनता के द्वार” “हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश” एंव “हमारा संकल्प भयमुक्त समाज” कार्यक्रम का आयोजन सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री के द्वारा किया गया। और इसी दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद एवं ब्लॉक भगवानपुर में लगभग 31 करोड रुपयों कार्यों का शिलान्यास किया गया|
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन व मानस मिततल खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद एंव जनपद स्तरीय समस्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद आशा नेगी द्वारा मंत्री जी का स्वागत व अभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में कुल 58 प्रस्ताव आवेदन पत्र प्राप्त हुये, जो विस्थापितों की भूमिधरी का अधिकार दिलवाये जाने, ग्राम पंचायतो के पेयजल टैंक निर्माण करवाये जाने, सडक निर्माण व, सोलर लाईट, कुडा निस्तारण, विद्यालयों का उच्चिकरण, पंचायत भवन निर्माण, खेल मैदान व शौचालय निर्माण तथा अतिक्रमण हटाये जाने सम्बन्धित है। जिनके तत्काल निस्तारण हेतु मंत्री जी द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान, रवि बहादुर विधायक ज्वालापुर,एवं अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।