• Thu. Sep 19th, 2024

दवा कारोबारी के गोदाम पर छापेमारी,दवा बेचने का किसी तरह का कोई लाइसेंस पुलिस को नहीं मिला,,

ByADMIN

Feb 21, 2023
Picsart 23 02 21 17 19 15 373 scaled

बहादराबाद थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर कनखल थाना क्षेत्र में जिला दवा निरीक्षक के साथ एक दवा कारोबारी के गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की इस कार्रवाई में जहां पुलिस को मौके से काफी संख्या में प्रतिबंधित ऐसी दवाई मिली जिनके खरीद के बिल तो पुलिस को मिले लेकिन बिक्री का कोई बिल पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस मामले में दवा कारोबारी और उसका पिता अभी भी पुलिस की गिरफ्त दूर हैं।
आपको बता दे की शनिवार को एसटीएफ की टीम ने बहादराबाद थाना पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद थाना क्षेत्र से ही दो दवा तस्करों को गिरफ्तार किया था पकड़े गए आरोपी भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं को बिना बिल के कलियर और देहात क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला था कि यह सारी दवाई कनखल थाना क्षेत्र के एक दवा कारोबारी के यहां से कलियर और देहात क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई की जानी थी इस सब में बड़ी बात यह निकल कर आई थी कि दवा सप्लायर बिना किसी बिल के ही इन दवाओं को मेडिकल स्टोर पर सप्लाई किया करता था और मेडिकल स्टोर से नशे की गिरफ्त में आए लोग इन दवाओं को खरीदते थे इस मामले में बहादराबाद थाना पुलिस ने रविवार शाम को कनखल थाना क्षेत्र के एक मकान पर छापेमारी की थी इस मकान में आरोपी सुशांत मेहता ने एको दाम किराए पर लिया हुआ था जहां से यह दवाओं की सप्लाई किया करता था लेकिन पुलिस के आने की सूचना से पहले ही वह गोदाम पर ताला लगाकर फरार हो गया था जिसके बाद मंगलवार दोपहर को पुलिस और जिला दवा निरीक्षक ने सुशांत की पत्नी को मौके पर बुलाकर गोदाम खुलवाया जहां से भारी मात्रा में अल्पराजोराम और ट्रेमाडोल की गोलियां मिली हैं। गोदाम में दवा बेचने का किसी तरह का कोई लाइसेंस पुलिस को नहीं मिला है। गोदाम से जो दवा पुलिस ने बरामद की है उनके खरीद के बिल तो पुलिस को मिल गए हैं लेकिन यह दवाएं कहां पर और किसको बेची जा रही थी इस तरह के बेचने के कोई भी पुलिस को नहीं मिले हैं जिससे साफ होता है कि इन दवाओं को नंबर दो में बेचा जा रहा था। पुलिस के हत्थे न तो आरोपी शशांक मेहता लगा है और ना ही उसका पिता विनोद मेहता अप पुलिस टीमें दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दो आरोपी जा चुके हैं जेल: प्रतिबंधित दवाएं बिना बिल के बेचने के मामले में एसटीएफ और बहादराबाद थाना पुलिस पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पकड़े गए दोनों आरोपी सुशांत और विनोद मेहता के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी जिन्हें कलियर और रुड़की देहात क्षेत्र में बेचने के लिए भेजा जा रहा था आरोपियों के पास से पुलिस को इन दवाओं का किसी तरह का कोई बिल भी नहीं मिला था पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है।

Screenshot 20230221 171010

 

क्या कहती हैं जिला दवा निरीक्षक: जिला दवा निरीक्षक डॉ अनीता भारती ने बताया कि बहादराबाद थाना पुलिस के साथ मंगलवार दोपहर कनखल क्षेत्र के एक दवा के गोदाम पर छापेमारी की गई जहां पर काफी गड़बड़ियां देखने में आई हैं यहां पर दवाओं की खरीद के बिल तो हैं लेकिन यह दवाएं कहां और किसे बेची जा रही थी इस संबंध में न तो कोई बिल प्राप्त हुआ है और ना ही कोई जानकारी मिली है मौके से मिले दवाओं और कंप्यूटर आदि को सील कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है अब पुलिस दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *