जंगल में लगी आग से महिला बुरी तरह से झुलस गई
पिथौरागढ उत्तराखंड
– जंगल में लगी आग से झुलसी महिला
– धारचूला मुख्यालय के देहात क्षेत्र में जंगल में लगी आग से महिला बुरी तरह से झुलस गई।धारचूला देहात के सिनियाखोला कल्याधार तोक निवासी आनमती देवी देर शाम जंगल में पशुओं को लेने गई थी। जंगल में लगी आग के बीच उनके कई देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों के द्वारा उनकी ढूंढ खोज की गई घर से लगभग 200 मीटर दूर आनमती देवी जंगल की आग से झुलसी हुई मूर्छित अवस्था में मिली।
परिजनों व ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में महिला को सीएचसी धारचूला लाया गया।
डॉक्टर संदीप कुमार ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।अस्पताल पहुंचे रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि अराजक लोगों के द्वारा जंगल में आग लगाई गई जिसमें महिला झुलसी है। वन विभाग की टीम के द्वारा मौके पर आग बुझाने की कोशिश जारी है चट्टान वाला क्षेत्र होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से जंगल में आग लगाने वाले अराजक लोगों की सूचना वन विभाग को देने की अपील की है।
बाइट – सुनील कुमार वन क्षेत्राधिकारी ।