संवाददाता – प्रवेश राय
शिवालिक नगर पालिका परिषद के साथ आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर नियंत्रण कार्य किया जा रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए निकाय को राष्ट्रपति द्वारा गार्बेज फ्री शहर किस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है जिसे शिवालिक नगर के लोग उत्साहित हैं।
आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा कूड़ा प्रबंधन के कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु नगर पालिका परिषद के साथ त्रिपक्षीय अनुबंध के अंतर्गत कार्य किए जा रहे हैं जिसमें प्राथमिक स्तर पर मुख्यत सोर्स सेग्रीगेशन कर प्रत्येक घर से कूड़े का एकत्रीकरण कलस्टर कंपोस्टर द्वारा विकेंद्रित रूप से गिला कूड़े खाद का निर्माण किया जा रहा है इसके साथ ही किचन गार्डनिंग एवं होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है कूड़े को उचित व्यवस्थापन कर शिवालिक नगर को कूड़ा रहित बनाने के लिए अलग-अलग वार्ड में जन जागृति के उद्देश्य से पंपलेट स्टीकर वॉल पेंटिंग सानेज बोर्ड नुक्कड़ नाटक एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मोहल्ला समितियों का गठन किया गया है जिन का मुख्य उद्देश्य मोहल्ले की स्वच्छता मैं सहभागिता प्रदान करना है इस कार्यक्रम से जुड़े हुए स्वच्छ दूत की आय में भी वृद्धि हुई है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के पुरस्कृत होने में आईटीसी मिशन सुनहरा काल ने भी अहम भूमिका अदा की है जिसके अंतर्गत मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी का अवधारणा पर नगर पालिका क्षेत्र को गार्बेज फ्री शहर बनाकर स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को मजबूत बनाने में योगदान दिया है