• Thu. Nov 21st, 2024

खालिस्तानी समर्थक और मोस्टवांटेड अमृतपाल को लेकर प्रदेश की सीमाओं पर चौकशी के निर्देश, हरिद्वार से लगते थाना चौकियों में भी अलर्ट खुफिया तंत्र

Byrashmi kashyap

Mar 25, 2023
IMG 20230320 125049.jpg

इन दिनों देशभर में चर्चित और पंजाब से फरार चल रहे मोस्टवांटेड खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की धरपकड़ के लिए कई राज्यों के साथ अब उत्तराखंड पुलिस भी प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में कड़ी चौकशी के निर्देश जारी कर चुकी है दरअसल उत्तराखंड जनपदों में देहरादून समेत हरिद्वार और उधमसिंहनगर अन्य अथवा उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण अपराधियों की आवाजाही का केंद्र रहे हैं और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की संभावित गतिविधियां उत्तराखंड की सीमाओं पर भी अनुमान के रूप में लगाई जा रही है और बारीकी से निगरानी के लिए सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग के साथ-साथ धरातल पर खुफिया एजेंसियों और STF को भी सीमांत जनपदों की सीमाओं पर विशेष निगरानी और स्पेशल अलर्ट का निर्देश जारी कर दिया गया है और ठीक इसी तर्ज पर हरिद्वार जनपद का लक्सर क्षेत्र सीमांत होने के कारण बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है जिसमें उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे खानपुर और बालावाली क्षेत्र में खुफिया तंत्र की मुस्तैदी सक्रिय कर दी गई है दरअसल उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर के ADG वी. मुरुगेशन द्वारा जारी आदेश के तहत उत्तराखंड ऐतिहासिक नजरिए से पूर्व में अक्सर अपराधियों की शरणस्थली रहा है यानी कि हरियाणा समय पंजाब और अन्य राज्यों के मोस्टवांटेड हरिद्वार की सीमा से दाखिल होकर उत्तराखंड में दबोचे जा चुके हैं और इसी के मद्देनजर उनके द्वारा खुफिया तंत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *