आज जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों की बैठक कर कार्य योजना बनाई गई।
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस से प्रारंभ होकर 14 अप्रैल भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न विभिन्न मोर्चों के द्वारा कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित हुआ है आगामी 11 अप्रैल को ओबीसी मोर्चा द्वारा महान समाज सुधारक एवं चिंतक महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंती मनाई जाएगी इस अवसर पर सभी भाजपा पदाधिकारी उनकी प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके दिए गए विचारों को एक गोष्ठी के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इसके अतिरिक्त युवा मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज में चेतना लाने का काम करेगा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा युवा मोर्चा के सहयोगी के रूप में काम करेगा महिला मोर्चा की हमारी बहने वृद्धा आश्रम में फल वितरण एवं विभिन्न सेवा कार्य के कार्यक्रम को करेंगी।
किसान मोर्चा के द्वारा अस्पताल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हमारे समाज के महापुरुषों की मूर्ति स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
अनुसूचित मोर्चा द्वारा 14 अप्रैल को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी जिला एवं मंडल स्तर पर बाबा साहब का चित्र लगाकर पुष्पांजलि का कार्यक्रम करेंगे तथा बाबासाहेब आंबेडकर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित करेंगे कार्यक्रम में समाज के अनुसूचित जाति के प्रबुद्ध जनों एवं सर्व समाज के लोगों को सादर आमंत्रित किया जाए क्योंकि बाबा साहब किसी एक समाज के नहीं अपितु सर्व समाज के महापुरुष हैं सार्वजनिक स्थानों पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर एक दिन पूर्व में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जाए उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय सप्ताह एवं आगामी 30 अप्रैल को होने वाले 100 वे मन की बात कार्यक्रमो की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम बहुत जल्द जिला हरिद्वार की बैठक लेने वाले हैं हम सभी कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा दिए कार्यों को गंभीरता से लेते हुए बूथ स्तर तक ले जाना है हमारी केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें दिन रात अंतोदय एवं गरीब कल्याण का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हैं आज डबल इंजन की सरकार के द्वारा चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो ,स्वास्थ्य क्षेत्र हो ,किसान कल्याण के क्षेत्र हो ,सुशासन के संबंध में ,महिला एवं बाल कल्याण के संबंध में ,पेयजल आपूर्ति हो, सैनिक कल्याण हो, ग्राम विकास हो आदि सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास करने का काम कर रही है।
आज उत्तराखंड में विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है डबल इंजन सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रही है देश के प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करते हुए राज्य के सभी वर्गों का सतत विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है हमें सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक लेकर जाना है एवं संगठन द्वारा किए गए कार्यों को पूर्ण रूप से बूथ स्तर पर जाकर पूरा करना है।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, रश्मि चौहान ,आभा शर्मा ,निर्मल सिंह, जिला मंत्री आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान विशनपाल कश्यप, मोहित वर्मा सचिन शर्मा, नकली राम सैनी, मंडल अध्यक्ष रीता सैनी, सीमा चौहान, नागेंद्र राणा, हीरा बिष्ट, तरुण नैयर, पवन राठौर ,प्रणव यादव ,जितेंद्र सैनी, संजय कुमार ,एजाज हसन, प्रमोद शर्मा, कमला जोशी, राजीव भट्ट , अशोक मेहता संजीव पुंडीर, सुमित कुमार, संदीप राठी, पवनदीप कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।