खाद्य आपूर्ति अधिकारी और राशन डीलर की मिलीभगत से कालाबाजारी का मामला सामने आया है।
खाद्य आपूर्ति अधिकारी और राशन डीलर की मिलीभगत से कालाबाजारी का मामला सामने आया है। हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी और राशन डीलर की मिलीभगत से कालाबाजारी का मामला सामने आया है। आरटीआई के जरिए मिली जानकारी के बाद कोर्ट के आदेश पर पथरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे आरटीआई कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने बताया कि खाद्य आपूर्ति अधिकारियों के संरक्षण के चलते राशन डीलर मनमानी कर रहे हैं।
और पात्र लोगों को राशन नहीं दे रहे हैं जब इस संबंध में उनसे सूचना मांगी गई तो वे गलत सूचना देकर गुमराह करते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।