संवाददाता – प्रवेश राय
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर चलाए जा रहे वांछित वारंटी ओं की गिरफ्तारी को लेकर अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 21 नवंबर की देर रात्रि भगवानपुर पुलिस के द्वारा न्यायालय में चल रहे वाद संख्या एसपीएसटी नंबर 07/ 2017 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित वारंटी साकिब पुत्र इस्तियाक निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को थाना भगवानपुर पुलिस ने मसकन ग्राम सिकरोड़ा भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वांछित चल रहे वारंटी को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक भजराम चौहान के साथ कॉन्स्टेबल 344 अमित शर्मा वह कॉन्स्टेबल 11/ 92 संजय कुमार आदि शामिल रहे।