माँ गंगा स्टोन क्रशर में गड्डा पाये जाने व पाल स्टोन क्रशर के द्वारा बाउंड्री के बहार से खनन किए जाने के कारण पाल स्टोन क्रशर की NOC निरस्त करने की रिपोर्ट की जाएगी प्रेषित , 15 दिन पूर्व भी किया था सीज।
जिलाधिकारी हरिद्वार के द्वारा समय समय पर अवैध खनन की रोकथाम हेतु दिये गये आदेशो के क्रम में उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरन सिंह राणा व जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व व खनन विभाग की टीमों द्वारा 02 स्टोन क्रेशरों पाल स्टोन क्रेशर, फेरुपुर रामखेड़ा व माँ गंगा स्टोन क्रेशर, चांदपुर की जांच/पैमाइश की गयी, जिसमें स्टोन क्रेशर के निकट अवैध खनन पाया गया, जिसका उपखनिज स्टोन क्रेशर के भण्डारणो में पाया गया है।
स्टोन क्रेशर में अवैध खनन से जमा उपखनिज आर0बी0एम0 तथा पोर्टल से अधिक उपखनिज प्लांट परिसर में पाये जाने पर तत्काल दोनों स्टोन क्रेशरों को टीम द्वारा सीज कर दिया गया है। मौके पर पैमाइश की आख्या तैयार कर जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जायेगी तथा सम्बंधित प्लांटों पर जुर्माना वसूला जायेगा। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्यवाही गतिमान है।
अवैध खनन की जांच टीम में पूरन सिंह राणा उपजिलाधिकारी हरिद्वार, प्रदीप कुमार जिला खान अधिकारी, सुरेंद्र सिंह कानूनगो, ममगई पटवारी, मनीष कुमार खान निरीक्षक, माधो सिंह खनिज मोहर्रिर, खनन विभाग, राजस्व व खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।