• Fri. Nov 22nd, 2024

चार धाम यात्रा को लेकर की गई मॉक ड्रिल में हरिद्वार जिले में भी अधिकारियों ने की कसरत।

ByKOMAL.PUNDIR

Apr 21, 2023
Picsart 23 04 21 15 00 07 853 scaled

चार धाम यात्रा को लेकर की गई मॉक ड्रिल में हरिद्वार जिले में भी अधिकारियों ने की कसरत।

चार धाम यात्रा को लेकर की गई मॉक ड्रिल में हरिद्वार जिले में भी अधिकारियों ने कसरत की। हरिद्वार को चार धाम यात्रा का द्वार कहा जाता है बड़ी तादाद में चारधाम यात्री यहीं से अपनी यात्रा शुरू करते हैं।

मॉक ड्रिल के तहत हरिद्वार के तीन गंगा घाटों विष्णु घाट, सर्वानंद घाट और दूधिया बंद घाट से अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने की सूचना फ्लैश की गई।

जिसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जल पुलिस और तमाम एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें भल्ला कॉलेज में बनाए गए रिलीफ सेंटर तक पहुंचाया। जहां मेडिकल की टीम ने उन्हें फर्स्ट ऐड दिया।

जिला मुख्यालय रोशनाबाद में बनाए गए कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी और एसएसपी ने पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की। ऋषिकुल ग्राउंड में बने स्टेजिंग एरिया के इंचार्ज एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि ऐसी एक्सरसाइज से सभी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है और कमियों का पता चलता है। आज की मॉक ड्रिल में रिस्पांस टाइम अच्छा पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *