संवाददाता – प्रवेश राय
हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 23 नवंबर दिन मंगलवार को लघु पटरी व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देवस्थानम बोर्ड को जन भावनाओं का सम्मान करते हुए भंग करने की मांग की है उन्होंने कहा कि सरकार को तीर्थ पुरोहितों की जन्म भावना का मान रखते हुए बंद कर देना चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार का काम सरकार को चलाना है मठ मंदिर चलाने का काम तीर्थ पुरोहितों का है और जो उनका काम है उसको उन्हें ही करने दिया जाए उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से जन भावनाओं को ठेस पहुंच रही है इसीलिए सरकार को जन भावनाओं का सम्मान करते हुए देवस्थानम बोर्ड को बंद कर देना चाहिए।