चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है और हेली सेवा की बुकिंग भी जोरों पर चल रही हैं। इसे देखते हुए साइबर ठग भी सक्रिय हैं।
https://fb.watch/kBDnygjD38/
चारधाम यात्रा की हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाकर ठगी की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हेली सेवा के नाम पर ठगने वाली 25 फर्जी वेबसाइट पकड़ी है और उन्हें तत्काल बंद करा दिया गया है। साथ ही इन वेबसाइटों के संचालकों की तलाश जारी है।वहीं एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल नंबर या लिंक की जानकारी मिलने पर स्पेशल टास्क फोर्स को मोबाइल नंबर 9456591505 व 9412080875 पर सूचना दें। इन नंबर पर स्क्रीन शाट भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं।