• Fri. Nov 22nd, 2024

पॉड कार का लगातार व्यापारी कर रहे हैं विरोध । शवयात्रा निकालकर किया प्रदर्शन ।।

Byrashmi kashyap

Jun 8, 2023
20230608 143654 scaled

आज अपर रोड़ गुरु गोरखनाथ दलीचा के समीप शव यात्रा धूमधाम से निकाली इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष डॉ नीरज सिंघल ने अपने संबोधन में कहा कि यह मूक एवं सांकेतिक विरोध हैं वह पाॅड कार परियोजना का विरोध नहीं कर रहे हैं वह इसके प्रस्तावित रूट का विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि जनहित एवं व्यापारी हित में यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक प्रस्तावित पाॅड कार परियोजना के रूट में बदलाव नहीं किया जाता इसके लिए शीघ्र ही जन जागरण अभियान के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान एवं धरने प्रदर्शन जारी रहेंगे शीघ्र ही हर की पौड़ी पर घंटाघर के नीचे व्यापारी पंचायत का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि एक सुनिश्चित प्लानिंग के तहत हरिद्वार के व्यापार एवं व्यापारी को बर्बाद करने की सरकारी योजना चल रही है प्रतीत होती है पाॅड कार प्रोजेक्ट के साथ-साथ हर की पौड़ी से चंडी देवी रोपवे प्रोजेक्ट की भी योजना पर कार्य चल रहा हैं यात्री अपर रोड़ मोती बाजार बड़ा बाजार विष्णु घाट पोस्ट ऑफिस कि और आएगा ही नहीं ऊपर से कॉरिडोर परियोजना का जिन्न भी बोतल से बाहर निकल दिया गया हैं हरिद्वार के व्यापारियों की नींद उड़ा दी गई हैं हर कोई आने वाले कल को लेकर परेशान हैं हरिद्वार का अधिकांश व्यापार पहले ही ऋषिकेश भेज दिया गया हैं उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध सड़क से संसद तक करेंगे एवं इस लड़ाई को नैनीताल उच्च न्यायालय तक ले जाया जाएगा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हरिद्वार के सभी व्यापारी संगठनों को आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर इस समस्या का सामना करना चाहिए अन्यथा हरिद्वार का व्यापारी और व्यापार एक कहानी बनकर दादी मां के किस्से से बनकर रह जाएगा कार्यक्रम में हरिराम चौहान,विकास तांत्रिवाल,सूरज कुमार,दिनेश कुकरेजा,मुन्ना कुमार,सुरेश शाह,सतीश चौहान,कल्लू चौहान,गोपाल गोस्वामी, अमन कुमार,अजय रावल,सुनील कुमार ,मोहनलाल गोस्वामी, राजू ठाकुर इत्यादि।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *