‘वीरांगना तीलू रौतेली नृत्य नाटिका का 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में किया गया भव्य मंचन’
पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 1जून 2023 से 13 जून 2023 तक छात्र छात्राओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिएटिव आर्ट, ड्रामा, संगीत, नृत्य नाटिका एवं खेलों का बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान ऐतिहासिक नृत्य नाटिका तीलू रौतेली का पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं 40वीं वाहिनी पी.ए.सी. कैंपस के बच्चों द्वारा वाहिनी सभागार में भव्य मंचन किया गया। उक्त ऐतिहासिक प्रस्तुति को प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं दून विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. अजीत पंवार; रंगमंच विभाग, दून विश्वविद्यालय एवं श्री राजेश जोशी, रंगकर्मी-संवेदना समूह उत्तरकाशी के निर्देशन में बच्चों द्वारा दस दिनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया।
रंगकर्मी अजय नौटियाल के द्वारा नाटिका के संगीत पक्ष को भव्य बनाया गया। फिल्म निर्देशक रहे स्वामी गिरिजानंद जी महाराज द्वारा बच्चों को मंच पर नाटकों के सजीव प्रस्तुतीकरण की जानकारी दी गयी। पैंतालीस मिनट लम्बी प्रस्तुति ‘तीलू रौतेली’ नृत्य नाटिका में उतराखण्ड का लोक इतिहास,पहाड़ी जीवन शैली, संस्कृति एवं लोक नृत्यों के विभिन्न स्वरूपों का सजीव चित्रण किया गया।
उक्त कैम्प में तीलू रौतेली की मुख्य भूमिका पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी की कक्षा 10वीं की छात्रा सादिया फातिमा खान द्वारा अभिनीत की गयी।
मंच पर नट-नटियों के माध्यम से संवाद शैली में प्रस्तुत इस नृत्य नाटिका में युद्ध, देवी-अर्चना, ग्रामीण लोक जीवन के विविध रुपों को दर्शकों द्वारा आधे घंटे से भी अधिक समय तक करतल ध्वनि द्वारा सराहा गया। वहीं तीलू और उसके पिता एवं भाईयों की शहादत के दृश्यों ने उपस्थित समागम की आँखें सजल कर दी। उक्त नाटिका में कुल 32 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मंच संचालक का कार्य श्री सुरजीत सिंह पंवार, उप सेनानायक एवं पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रधानाचार्य श्री मनोज भट्ट द्वारा किया गया।
उक्त कैम्प की सफलता में पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार की अध्यापिका श्रीमती कविता कण्डारी एवं श्रीमती अन्जू का विशेष सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम में श्री प्रदीप कुमार राय सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं श्रीमती ऋतु राय द्वारा सभी प्रतिभागियों एवम् सहयोगी सदस्यों की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर श्री सुरजीत सिंह पंवार उप सेनानायक, श्रीमती पूजा पंवार, श्री राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, समाज सेवी डॉ0 अमन गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक श्री ओम प्रकाश एवं अभिभावकों ने उपस्थित रहकर बच्चों के कार्यक्रमों का आनंद लिया।