करण मेहरा ने वायरल वीडियो पर दी सफाई
करण मेहरा ने वायरल वीडियो पर दी सफाई उत्तराखंड में अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष से गढ़वाल के लोगों से माफी मांगने की बात कही है। बीजेपी का कहना है कि इस वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गढ़वाल के लोगों के लिए अपशब्द कहे हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा कुमाऊं क्षेत्र से आते हैं और पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा के समापन अवसर पर एक भाषण दिया था।हालांकि करन माहरा इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं और साफ तौर से कह रहे हैं कि उन्होंने गढ़वाल के लोगों की तारीफ की है।
मेहरा का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वो बीती 22 जुलाई का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है उसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा सीधे तौर पर अंकिता हत्याकांड के मामले पर भाषण दे रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि माहरा ने गढ़वाल के लोगों पर सवाल खडे किए हैं और ये कहा हैं
कि सुरेंद्र सिंह नेगी और करन मेहरा की जय जयकार करके कुछ नहीं होगा इससे जिंदाबाद नहीं होगी थूक रहें हैं दुनिया के लोग गढ़वाल के लोगों का खून पानी हो गया है। अंकिता बेटी मार दी गई VIP के सारे सबूत मिटा दिए गए, लेकिन, गढ़वाल सोया है। तो वहीं मेहरा की वायरल वीडियो के बाद बीजेपी से जुड़े पदाधिकारी और मंत्री कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और गढ़वालियों पर दिए बयान को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।