• Fri. Nov 22nd, 2024

नकली दवाई बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी ,ड्रग विभाग व एफडीए विजिलेंस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई।

ByADMIN

Aug 29, 2023
IMG 20230829 WA0110

नकली दवाई बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी ,ड्रग विभाग व एफडीए विजिलेंस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई।

 

ड्रग विभाग व एफडीए विजिलेंस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मतलबपुर गांव में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया।

 

एसटीएफ देहरादून, विजिलेंस एफडीए व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने देर शाम मतलब पुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में द्वारिका नेचुरल फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पर छापेमारी की, जहां टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की। इस दौरान टीम ने मौके पर फैक्ट्री संचालक अमित धीमन पुत्र सुरेश को मौके से ही पकड़ लिया गया, इसके साथ ही काम करने वाले तीन कर्मियों को भी हिरासत में लिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि मौके से टीम ने करीब 60 पेटियां व भारी मात्रा में नकली कैप्सूल बरामद किए गये। उक्त दवाइयों की कीमत करीब 15 से 20 लाख बताई गई है। विभाग की इस कार्रवाई से ड्रग माफियायों में हड़कंप मचा हुआ है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि इस तरह की कंपनी या गोदाम में यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या नकली दवाइयां के निर्माण की सूचना मिले, तो वह तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते ऐसे गोदाम व कंपनियों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई विभाग की लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि यहां बनाई जा रही दवाइयां लोगों के साथ ही पशुओं के लिए भी इस्तेमाल में लाई जा रही थी। वहीं नायब तहसीलदार ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि आज मतलबपुर में ड्रग विभाग की टीम के साथ छापेमारी की गई है। जहां बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया है। उन्होंने बताया की कार्रवाई के बाद घरनुमा कंपनी को सील कर दिया जाएगा। टीम में नायब तहसीलदार ब्रज मोहन सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती, एफडीए विजिलेंस से संजय नेगी, योगेंद्र व एसटीएफ देहरादून की टीम शामिल रही।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *