• Sun. Jul 27th, 2025

नगरपालिका क्षेत्र में समयबद्ध हो फोगिंग एवं कीटनाशक छिड़काव : अतुल वशिष्ठ

Byrashmi kashyap

Sep 6, 2023
20230906 081441 scaled

आज क्षेत्र में डेंगू सहित अन्य बीमारियों के फैलने के विषय को लेकर भाजपा नेता विधानसभा रानीपुर पूर्व मीडिया प्रभारी अतुल वशिष्ठ के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह से मिला और उप जिलाधिकारी से वार्ता कर शिवालिकनगर नगरपालिका क्षेत्र में तुरंत फागिंग तथा कीटनाशक के छिड़काव की मांग की। उप जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बरसात के कारण जमा हुए जल एवं एवं नाले नालियों की सफाई समय से न होने के कारण क्षेत्र में लगातार डेंगू जैसी भयंकर बीमारियां पैर पसार रही हैं। यदि समय से फागिंग तथा कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव हो जाए तो काफी हद तक बीमारियों पर अंकुश पाया जा सकता है। जगह-जगह नाले चोक होने के कारण भी जल निकासी नहीं हो पाई है। नगरपालिका द्वारा जल्द से जल्द फागिंग एवं कीटनाशक छिड़काव के साथ जल निकासी का प्रबन्ध किया जाये।
उप जिलाधिकारी ने स्थिति की गंभीरता को मानते हुए प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में फॉगिंग तथा कीटनाशक छिड़काव के लिए संबंधित निकाय को तुरंत निर्देशित कर कार्य कराया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से शिवालिक नगर भाजपा मंडल महामंत्री संदीप राठी, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा पवनदीप,भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर,अनुज शर्मा,शिवनरेश शर्मा,रवि चौधरी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *