आज क्षेत्र में डेंगू सहित अन्य बीमारियों के फैलने के विषय को लेकर भाजपा नेता विधानसभा रानीपुर पूर्व मीडिया प्रभारी अतुल वशिष्ठ के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह से मिला और उप जिलाधिकारी से वार्ता कर शिवालिकनगर नगरपालिका क्षेत्र में तुरंत फागिंग तथा कीटनाशक के छिड़काव की मांग की। उप जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बरसात के कारण जमा हुए जल एवं एवं नाले नालियों की सफाई समय से न होने के कारण क्षेत्र में लगातार डेंगू जैसी भयंकर बीमारियां पैर पसार रही हैं। यदि समय से फागिंग तथा कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव हो जाए तो काफी हद तक बीमारियों पर अंकुश पाया जा सकता है। जगह-जगह नाले चोक होने के कारण भी जल निकासी नहीं हो पाई है। नगरपालिका द्वारा जल्द से जल्द फागिंग एवं कीटनाशक छिड़काव के साथ जल निकासी का प्रबन्ध किया जाये।
उप जिलाधिकारी ने स्थिति की गंभीरता को मानते हुए प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में फॉगिंग तथा कीटनाशक छिड़काव के लिए संबंधित निकाय को तुरंत निर्देशित कर कार्य कराया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से शिवालिक नगर भाजपा मंडल महामंत्री संदीप राठी, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा पवनदीप,भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर,अनुज शर्मा,शिवनरेश शर्मा,रवि चौधरी शामिल रहे ।