• Mon. Sep 1st, 2025

ट्रैकिंग पर गया 22 सदस्यों का दल खराब मौसम में रास्ता भटका।, रेसक्यू अभियान

ByADMIN

Jun 5, 2024
IMG 20240605 WA0009

सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गया 22 सदस्यों का दल   खराब मौसम में रास्ता भटका।

ट्रैकिंग में गए दल में कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य  और तीन स्थानीय गाईड  शामिल

अभी तक चार सदस्यों के मृत्यू , बाकी के सदस्यों की फसें होने की सूचना

वायु सेना के माध्यम से हेली रेसक्यू अभियान संचालित करने का किया गया अनुरोध

सहस्त्रताल लगभग 4100-4400 मीटर की ऊचॉई पर  है

घटना स्थल जनपद उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले की सीमा क्षेत्र में है स्थित

सहस्त्रताल की ट्रैकिंग रुट पर फंसे ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ व वन विभाग के टीम रवाना

वन विभाग की दस सदस्यों की रेकी व रेस्क्यू टीम सिल्ला गाँव से आगे निकल चुकी है।

एसडीआरएफ की माउंटेनियरिंग टीम भी देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वार एरियल रैकी के लिए होगी रवाना

जिला अस्पताल उत्तरकाशी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी को अलर्ट पर रखा गया

आइटीबीपी मातली से भी 14 रेस्क्यूअर्स और एक डॉक्टर को भी किया गया रवाना

एनआईएम से भी बैक अप टीम की जा रही रवाना

टिहरी जिला प्रशासन द्वारा भी हैली रेस्क्यू हेतु अरदंगी हैलीपेड को रखा गया अलर्ट मोड पर रखा गया है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *