• Fri. Oct 11th, 2024

शिवडेल स्कूल हरिद्वार के छात्र अरनव नेगी ने बहादराबाद ब्लाक अंतर्गत आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त किया

ByKOMAL.PUNDIR

Aug 22, 2024
Picsart 24 08 22 20 56 38 203{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

शिवडेल स्कूल हरिद्वार के छात्र अरनव नेगी ने बहादराबाद ब्लाक अंतर्गत आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त किया

आज दिनांक 22-08-2024 को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में ब्लॉक बहादराबाद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी (Science Seminar ) का आयोजन एंजेलस एकेडमी बहादराबाद मे किया गया।

विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य विषय – कृत्रिम बुद्विमत्ता : संभाव्यता और सरोकार (Artificial Intelligence : Potentials & Concerns) था जिसमे कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के विभिन्न विध्यालयों के लगभग 42 विधयार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिवडेल स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार के कक्षा 10 के विद्यार्थी अरनव नेगी ने शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी नेगी के मार्गदर्शन मे विज्ञान संगोष्ठी के तीन स्तरों पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विध्यालय का नाम रोशन किया ।

अरनव नेगी की इस सफलता पर शिवडेल स्कूल के चेयरमैन पूज्य स्वामी शरदपुरी जी एवं प्राचार्य श्री अरविन्द बंसल, कॉर्डिनटर श्री विपिन मलिक तथा सभी शिक्षकों ने शुभकामनाए दी एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *