• Tue. Nov 12th, 2024

हरिद्वार जिले में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, चार वन तस्कर गिरफ्तार,वन संपदा की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

ByADMIN

Nov 9, 2024
Picsart 24 11 09 13 36 07 757 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

हरिद्वार जिले में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, चार वन तस्कर गिरफ्तार

– हरिद्वार वन प्रभाग ने अवैध रूप से खैर के पेड़ काटने वाले तस्करों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वन विभाग को बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पथरी रेंज सहित कई क्षेत्रों में खैर के हरे-भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया।

देर रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पथरी रेंज में दबिश दी, जहां तस्कर खैर के पेड़ काटते हुए पाए गए। मौके पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहुंचकर चार वन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से खैर की लकड़ियों के 32 नग बरामद किए गए हैं, साथ ही पेड़ काटने के औजार भी जब्त किए गए हैं।

डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि यह गिरोह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से जुड़ा है, और पूर्व में लक्सर और खानपुर रेंज में भी बेशकीमती खैर के पेड़ों की कटाई में संलिप्त रहा है। गिरोह में कई अन्य आरोपियों के शामिल होने की संभावना है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। डीएफओ ने अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया है।

वन विभाग ने संबंधित धाराओं में तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि वन संपदा की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *